भारत बुरी नजर से देखने वालों पर तत्काल पलटवार करने में सक्षम: अजय भट्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को कहा कि भारत की तरफ कोई भी बुरी नजर से देखने की हिमाकत नहीं कर सकता और देश तत्काल पलटवार करने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल, थल और वायु समेत सभी क्षेत्रों में एक नेता …

मुंबई। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को कहा कि भारत की तरफ कोई भी बुरी नजर से देखने की हिमाकत नहीं कर सकता और देश तत्काल पलटवार करने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल, थल और वायु समेत सभी क्षेत्रों में एक नेता के तौर पर उभरा है। भट्ट से लद्दाख में चीन की गतिविधियों के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, कोई भी हमारी तरफ बुरी नजर से देखने की हिमाकत नहीं कर सकता।

ये भी पढे़ं- सीएम केजरीवाल ने की श्रमिकों को पांच हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा

और अगर कोई ऐसा करता है, तो हम तत्काल पलटवार करने में सक्षम हैं। उन्होंने चीन के बारे में प्रत्यक्ष रूप से कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि वह कुछ मुद्दों पर बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। भट्ट ने रक्षा, परिवहन एवं ऊर्जा वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

ये भी पढे़ं- पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट

 


संबंधित समाचार