विराट कोहली के मुरीद हुए शेन वॉटसन, टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड को बताया- गजब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। …

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।

वाटसन ने स्टार स्पोटर्स पर कहा,‘‘ टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन…कमाल के आंकड़े हैं।’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और विराट कोहली ने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिए इतने मैच जीते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ वह गजब है और उसके आंकड़े और भी गजब है। इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है ।’’ कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिए हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाये थे लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में इतने रन बनाए हैं।

रवि शास्त्री ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के जैसे बड़े टूर्नामेंट में कदम रखा है।

ये भी पढ़ें : 10 दिसंबर को होंगे आईओए के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

 

संबंधित समाचार