Saudi Arab:  लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ क्रैश, पायलट सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हालांकि उसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सऊदी अरब ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के हवाले से बताया कि रायल सऊदी एयर फोर्स एफ-15 राज्य के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस …

दुबई। लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हालांकि उसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सऊदी अरब ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के हवाले से बताया कि रायल सऊदी एयर फोर्स एफ-15 राज्य के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- इमरान खान पर हमला को इस्लामिक नेता ने बताया ‘नाटक’, बोले- अभिनय के मामले में शाहरुख और सलमान को पछाड़ा

संबंधित समाचार