काशीपुर: कूमल लगाकर 30 हजार लोहा फिर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोर दुकान में कूमल लगाकर करीब 30 हजार रुपये का लोहा चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला फतेह उल्ला गंज कोतवाली ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ने सूर्या चौकी पुलिस को देकर बताया कि …

काशीपुर, अमृत विचार। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोर दुकान में कूमल लगाकर करीब 30 हजार रुपये का लोहा चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला फतेह उल्ला गंज कोतवाली ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ने सूर्या चौकी पुलिस को देकर बताया कि एक नवंबर को भी चोर दुकान की पिछली दीवार काटकर दुकान से करीब 220800 रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए थे।

जिसकी तहरीर पीड़ित पुलिस को सौंप दी थी। सात दिन बीत जाने के बाद भी उपरोक्त चोरी की घटना के संबंध में ना तो पुलिस ने कोई अभियोग पंजीकृत किया है। रविवार की रात फिर से मुरादाबाद रोड स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास इकराम ट्रेडर्स की दुकान से चोरों ने दुकान की दीवार में कूमल लगाकर दुकान में रखा तांबा, पीतल एवं लोहा चोरी कर फरार हो गए।

संबंधित समाचार