पड़ोसियों के घरों की बंद की कुंडी फिर पूर्व आयकर अधिकारी के घर से पार किया लाखों का माल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। ठंड का मौसम नजदीक आते ही चोर भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने पूर्व आयकर अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पार कर ले गए है। चोरों ने वारदात करने से पहले पड़ोसियों के घरों की बाहर से …

अमृत विचार, कानपुर। ठंड का मौसम नजदीक आते ही चोर भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने पूर्व आयकर अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पार कर ले गए है। चोरों ने वारदात करने से पहले पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी बंद कर दी थी। इसके बाद बेधड़क चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है। हालांकि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई हैं।

कल्यानपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास, कृष्णा विहार में रहने वालीं पूर्व आयकर अधिकारी किरण मिश्रा का निधन हो चुका है। उनके पति भरत अलीगढ़ में डीडीओ पद पर तैनात हैं और पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस समय वह अलीगढ़ में हैं जबकि घर पर बहू माधुरी दो बेटियों के साथ मौजूद थी। मंगलवार सुबह जब माधुरी सोकर उठी तो कमरों में रखी अलमारी के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा देखा। वह शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागी लेकिन मकान के मेन गेट की कुंडी बाहर से बंद दी।

माधुरी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी बाहर निकलने लगे लेकिन उनके घरों की कुंडी भी लगी हुई थी। इस दौरान राहगीरों ने एक-दो परिवारों के मकानों की कुंडी खोली तो वह लोग एकत्र होकर माधुरी के घर पहुंचे। उसके मकान की कुंडी खोल कर अंदर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद सभी लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। माधुरी ने बताया कि चोर उनके घर से 20 हजार की नगदी समेत लगभग छह लाख रुपए कीमत के गहने पार कर ले गए। मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने भी छानबीन की है। वारदात के बाद जाने के दौरान चोर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : 9:32 से शुरू हुआ सूतक काल, मंदिरों के बंद किए गए पट, देर शाम भक्त कर सकेंगे दर्शन

संबंधित समाचार