ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग से मुलाकात की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बुधवार को कहा कि अगर दक्षिणपूर्व एशिया में इस महीने होने वाले नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके से इतर बैठक का आयोजन किया जा सके तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक एक ‘सकारात्मक कदम’ होगा। चीनी नेता के साथ अपनी पहली मुलाकात की …

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बुधवार को कहा कि अगर दक्षिणपूर्व एशिया में इस महीने होने वाले नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके से इतर बैठक का आयोजन किया जा सके तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक एक ‘सकारात्मक कदम’ होगा। चीनी नेता के साथ अपनी पहली मुलाकात की संभावनाओं के बारे में अल्बानीज के लहजे में बदलाव से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई नेता को उम्मीद है कि बातचीत होगी।

अल्बानीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत अच्छी बात है, और इसलिए यदि शी के साथ बैठक की व्यवस्था की जाती है, तो यह एक सकारात्मक चीज होगी।’’ अल्बानीज शुक्रवार को कंबोडिया में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया से रवाना होंगे। इसके बाद इंडोनेशिया में जी20 की बैठक और फिर थाईलैंड में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच की बैठक में शामिल होंगे।

अल्बानीज ने कहा कि उनका कार्यालय ‘विभिन्न नेताओं’ के साथ ‘ कई बैठकों’ का आयोजन कर रहा है, जिसकी घोषणा विवरण को अंतिम रूप दिए जाने पर की जाएगी। चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में जमी बर्फ ने मई के बाद से पिघलने के संकेत दिखाए हैं जब अल्बानीज की मध्य वाम लेबर पार्टी ने नौ वर्षों में पहली बार चुनाव जीता था।

बीजिंग ने तुरंत मंत्री-से-मंत्री स्तरीय संपर्कों पर प्रतिबंध में ढील की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत जिओ कियान ने अगस्त में कहा था कि बीजिंग ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा करेगा कि क्या नवंबर में अल्बानीज के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया में शी से मिलने के लिए स्थितियां सही होंगी। शी के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें:- हमीरपुर : प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने पत्योरा परियोजना का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार