गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने पकड़े रुपयों से भरे बैग, आठ लोगों से हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी के नोएडा में पुलिस ने रुपयों से भरे चार बैग पकड़े हैं। ये बैग एक गाड़ी में रखे हुए थे ,इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इन बैगों में दो करोड़ रुपये मिले हैं। यह मामला नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थानाक्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।  आयकर विभाग की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। 

एक गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने एक ईयोन गाड़ी को पकड़ा। इस गाड़ी में मिले चार बैगों ने नोट भरे हुए थे, इस बरामदगी के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को मौके पर बुला लिया। पुलिस को शक है कि यह हवाला का पैसा है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे नोएडा में हवाला कारोबार का पर्दाफाश हो सकता है। 

संबंधित समाचार