बरेली में मिले आठ हजार से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 15 जिलों से नहीं आई रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

बरेली में मिले आठ हजार से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 15 जिलों से नहीं आई रिपोर्ट

मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया था। बरेली में यह सर्वे पूरा हो चुका है।

बरेली, अमृत विचार। मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया था। बरेली में यह सर्वे पूरा हो चुका है। करीब 8 हजार से ज्यादा मदरसों को गैर मान्यता प्राप्त बताया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर, मौके पर ही किसान की मौत

इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और बताया कि 15 नवंबर तक मदरसों का सर्वे का समय है। जिसको 15 जिलों से इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसको लेकर एक बैठक करेंगे। उसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।

वहीं, आगामी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण के बाद प्रचंड बहुमत से भाजपा चुनाव जीतेगी। जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अभी तक प्रचंड मत से जिताकर इसका प्रमाण दिया है। योगी-मोदी की कार्य से सभी प्रभावित हैं। जिले में 30 एकड़ जमीन पर गौशाला बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या