T20 World Cup Final 2022 : 'अन्य टीमें भी आजमा सकती हैं...', सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर का बयान
'अगर जीते तो यह जीत फीफा विश्व कप में इंग्लैंड फुटबॉल टीम को प्रेरित कर सकती है'
मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट में विभिन्न प्रारूपों के लिए हमेशा एक ही कोच रहा है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को लगता है कि उनके देश में तीन विभिन्न टीमों के लिए एक कोच रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं। भारत में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच हैं और ऐसा माना जाता है कि सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिये विभिन्न कोचों को रखने से संवाद में भ्रम पैदा होता है। विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर बटलर अपने पक्ष के बारे में काफी स्पष्ट थे।
उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कहा, हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं। मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरूष या महिला के लिए पूरा काम करना असंभव ही है। उन्होंने फिर दो कोच रखने की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं और इतने समय यात्रा करते रहते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच रखना वास्तव में असंभव है। अन्य टीमों को गंभीरता से अलग अलग कोच रखने के विकल्प पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, हां, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि अन्य टीमों को इस पर विचार करना चाहिए। इंग्लिश क्रिकेट के लिये यह अभी तक कारगर रहा है और उम्मीद है कि यह निश्चित रूप से जारी रहेगा।
'अगर जीते तो यह जीत फीफा विश्व कप में इंग्लैंड फुटबॉल टीम को प्रेरित कर सकती है'
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कहना है कि अगर उनकी टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में जीत जाती है तो यह प्रदर्शन फीफा विश्व कप में उनके देश की टीम को प्रेरित करेगा। बटलर ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली वैश्विक प्रतियोगिता में टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया है। यह पूछने पर कि क्या देश की फुटबॉल टीम क्रिकेट टीम से प्रेरणा ले सकती है तो मृदुभाषी कप्तान ने कहा, ‘‘बिलकुल, मुझे निश्चित रूप से ऐसी उम्मीद है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की संस्कृति में खेल इतना अहम हिस्सा है और विश्व कप में टीमों को समर्थन देना इंग्लैंड में काफी होता है। आप भी निश्चित रूप से इस समर्थन को महसूस कर सकते हो। ’’ इंग्लैंड फीफा विश्व कप में ग्रुप बी में ईरान, वेल्स और अमेरिका के साथ शामिल है।
ये भी पढ़ें : ICC New Chairman : ग्रेग बार्कले फिर बने आईसीसी के चेयरमैन, दो साल का होगा कार्यकाल
