मनी लॉन्ड्रिंग केस: चुनाव से पहले गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, 200 ठिकानों पर रेड- 96 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ये कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एटीएस ने 100 से अधिक कंपनियों से

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एटीएस ने 100 से अधिक कंपनियों से जुड़े करीब 200 जगहों पर रेड की है। इसके छापों में अब तक 96 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाला, ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Gujarat Congress Manifesto: 10 लाख सरकारी नौकरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का बदलेंगे नाम…कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे

बड़े खुलासे की संभावना
सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (
ITC) फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से नशीले पदार्थ मिले थे। बता दें कि ये कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है।

ये भी पढ़ें- महबूबा ने हिमाचल चुनाव पर उठाया सवाल, कहा- भाजपा EC की स्वतंत्रता नष्ट कर रही

 

 

संबंधित समाचार