Video: ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन, लगाए ये आरोप
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा कि ये आपकी जीत है
आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो कथित तौर पर आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो कथित तौर पर आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे। स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो कथित तौर पर आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे। pic.twitter.com/XyZXgG0CLt
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 13, 2022
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा कि ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। पार्टी मीडिया से डर गई। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे।
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद हसीब-उल-हसन ने कहा कि संजय सिंह,दुर्गेश पाठक,आतिशी तीनों भ्रष्ट है उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
ये भी पढ़ें : 'लुटेरा' का पोस्टर जारी कर भाजपा का AAP पर बड़ा हमला, CM केजरीवाल को बताया डायरेक्टर
