काशीपुर: आठवीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। बाल दिवस पर कक्षा आठ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। इस दौरान परिजनों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मामले में पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। 

मोहल्ला कानूनगोयान निवासी मोक्ष गुप्ता (12) पुत्र सुबोध गुप्ता पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र था। सोमवार को स्कूल में मिड डे मील के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा और स्कूल के शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना पर एसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के पोस्टमार्टम के लिए दो डॉक्टर के पैनल लगाया गया था। लेकिन, परिजनों ने कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। छात्र का पोस्टमार्टम मंगलवार को हल्द्वानी हायर सेंटर में होगा।

उधर, कोतवाली पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूछताछ के लिए स्कूल की एक शिक्षिका को हिरासत में लिया है। जहां पुलिस शिक्षिका से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पैनल के एक डॉक्टर ने बताया कि परिजनों को बाल रोग विशेषज्ञ व एक अन्य डॉक्टर के पैनल पर विश्वास नहीं है। पैनल में फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट भी शामिल होने चाहिए। क्या पता छात्र को पहले से कोई बीमारी रही होगी। इसलिए छात्र का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में होगा।

समय से उपचार होता तो छात्र की बच जाती जान
मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने बताया कि कई वर्षों से वह मोहल्ला किला स्थित एक एंटरप्राइजेज में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय वह स्कूल पहुंचे, उस समय स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल था। स्कूल प्रशासन या कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। बच्चे को लेकर वह तुरंत अस्पताल भागे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सही समय पर बच्चे का उपचार होता तो उसकी जान बच जाती। स्कूल प्रशासन ने उन्हें 2 घंटे बाद सूचना दी।  

अचानक जमीन पर गिरा छात्र 
विद्यालय में एमडीएम प्रभारी के बजाए सह प्रभारी मौजूद रही। जिस पर मृतक छात्र के परिजन आरोप लगा रहे हैं। बाल दिवस पर स्कूल में विशेष भोज की व्यवस्था की गई थी। जिसे ग्रहण करने के लिए छात्र कक्षा में सबसे पहले बाहर निकला। लाइन में लग गया, अचानक गिरकर उसे हेड इंजरी हो गई। 

शिक्षिका को लिया हिरासत में 
स्कूल में एमडीएम प्रभारी शिक्षक व सह प्रभारी महिला शिक्षिका है। रसोई में प्रभारी के बजाए सह प्रभारी महिला शिक्षिका मौजूद थी। घटना के बाद पुलिस ने दोपहर करीब ढाई बजे एमडीएम सह प्रभारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सह प्रभारी से पूछताछ करती रही। हालांकि स्कूल प्रशासन एमडीएम प्रभारी से रसोई में नहीं होने के कारण के बारे में पूछताछ करने की बात कर रहे हैं।  

बाल दिवस पर स्कूल में विशेष भोज की व्यवस्था की गई थी। दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले कक्षा से मृतक छात्र मेज के नीचे से निकलकर लाइन में लगा है। अचानक गिर गया। सिर में अचानक चोट लगी है। प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया गया है। साथ ही स्टाफ द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। स्टाफ में शिक्षक गुलाब चंद्र बच्चे को जिस समय अस्पताल लेकर जा रहे थे। विद्यालय परिसर के गेट पर ही छात्र के पिता पहुंच गए। स्टाफ ने बच्चे को पिता को सौंप दिया गया। तब तक बच्चे की स्थिति ठीक थी। सांसें चल रही थी बच्चा जीवित था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी गई है। - अजय शंकर कौशिक, प्रधानाचार्य, पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर

सूचना मिलने पर सीओ वंदन वर्मा समेत पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे है। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। साथ में मृतक छात्र के सहपाठियों व शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझाकर शांत किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। - अभय सिंह, एसपी, काशीपुर

संबंधित समाचार