पीलीभीत: सात साल के मासूम और बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार।  ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

जिला अस्पताल में विलाप करते मासूम के परिजन।
जिला अस्पताल में विलाप करते मासूम के परिजन।



पहला हादसा सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में मंडी समिति गेट के पास हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र के दियूरी गांव निवासी उमाचरन खेती करते हैं। मंगलवार को वह अपना धान बेचने के लिए मंडी समिति पीलीभीत आए थे। उनके साथ बेटा महेंद्र और छोटे भाई पप्पू का सात साल का बेटा सोना भी आया था।

दोपहर में धान बेचने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए मंडी गेट पर ही एक मैकेनिक के यहां दे दिया। देर शाम बताते हैं कि घर वापसी की तैयारी चल रही थी। ट्रैक्टर स्टार्ट खड़ा था। इस बीच बच्चे ने गेयर डाल दिया तो ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और पलट गया। इसी में आगे की सीट पर बैठा मासूम सोना गिर गया। उसके सिर में काफी चोट आ गई।

बचाव के प्रयास में उमाचरन के ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया और वह भी घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां सोना को मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए। सभी का रोकर बुरा हाल रहा।

अस्पताल का स्टाफ शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिवार से बातचीत में जुटा रहा, लेकिन माता-पिता बेटे के शव को गोद में लिए इनकार करते रहे। उधर, दूसरा हादसा जहानाबाद क्षेत्र में मानपुर गांव के पास फौजी ढाबे के आगे हुआ। मानपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग हेतराम खेत से वापस घर जा रहे थे। वापस आते वक्त पहले एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी और फिर ट्रक ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर आए। जहां मृत घोषित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अव्यवस्थाओं के साथ पीटीआर के पर्यटन सत्र का आगाज, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

संबंधित समाचार