पलानी मुरुगन मंदिर की ओर से शुरू हुआ संचालित स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त नाश्ता योजना 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को भगवान मुरुगा के छह निवासों में एक पलानी दंडयुथापानी मंदिर की ओर से संचालित दो स्कूलों और चार कॉलेजों में अध्ययरत छात्रों के लिए नि:शुल्क नाश्ते की योजना की शुरुआत की। स्टालिन ने राज्य सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मानव संसाधन और सीई मंत्री पीके सेकर बाबू की उपस्थिति थे। विधानसभा के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान इस आशय की घोषणा की गयी थी। यह योजना 3.7 करोड़ रुपये की लागत से लागू की जा रही थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे 4,000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा जो दूर दराज के क्षेत्रों से यहां आकर अध्ययन कर रहे है और विशेष कर वे छात्र जो कमजोर तबके से आते है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि योजना के तहत पोंगल और इडली या रवा उपमा और इडली या खिचड़ी और इडली बारी-बारी से चटनी और सांभर के साथ दी जाएगी। इस पर आने वाले खर्च को मंदिर की ओर से वहन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन को लेकर कार्रवाई ईंधन के किसी क्षेत्र, स्रोत तक सीमित न हो: भूपेंद्र यादव

संबंधित समाचार