Kanpur Fire : मूलगंज में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Fire कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के खोया बाजार में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम को धू-धू कर जलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Fire शहर के घनी आबादी तंग की तंग गलियों में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना सकरी गली में हुई। जिससे आग बुझाने में घंटों का समय लग गया। 

मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खोया बाजार में प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। गोदाम में किसी भी प्रकार के आग के इंतजाम नहीं थे। धीरे-धीरे आग बढ़ने लगी तो आसपास के लोग अपनी-अपनी दुकान बंद कर भागने लगे। आग लगने की सूचना में क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

इस दौरान बिल्डिंग में भी आग पकड़ने से कई लोग फंस गए। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची्, दमकल कर्मियों ने किसी तरह फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। साथ ही आग को भी बुझा लिया है।

संबंधित समाचार