Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, मुंबई से कालीकट जाने वाली उड़ान में तीन घंटे की देरी 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

विमानन कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई।

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया  की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि जब विमान को गड़बड़ी के बाद टर्मिनस से वापस लाया गया, उस समय उसमें 114 यात्री सवार थे। 

विमानन कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई। बयान में कहा गया कि विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार 9 बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर के हाइब्रिड आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

संबंधित समाचार