रामपुर: कुंवर बासित अली ने खुर्मे वाले मियां की मज़ार शरीफ पर की चादर पोशी, जीत की मांगी दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा कुंवर बासित अली ने खुर्मो वाले मियां के उर्स के समापन के मौक़े पर मज़ार शरीफ पर चादर पोशी व गुल पोशी की  सज्जादा नशीन सैयद हाफिज आफाक शाह उर्फ फहद मियां ने देश की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुआ की। बासित अली को शील्ड देकर सम्मानित किया। बासित अली ने कहा कि हमें चाहिए के मजारों और खानकाओं से फैज़ हासिल करें। अगर हम सही तरह से बुजुर्गों को बात को मानेंगे तो हम सब एक कामयाब जिंदगी गुजार सकते हैं।

 मज़ार पर हाज़री के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मोहल्ला मज़ार खुर्मा में उप्र मुस्लिम पसमांदा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष फैसल मुमताज़ के आवास पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से साथ रामपुर 37 नगर विधान सभा उप चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। बूथ अध्यक्षों से अपने-अपने बूथों को मजबूत करने को कहा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि बूथ जीतेगा तो चुनाव में जीत होगी।

नगर विधान उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना की जीत के लिए बूथ अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने अपने बूथ को मजबूत करें। योगी मोदी सरकार ने जनहित की सैकड़ों योजनाओं पर काम किया है एवं निरंतर जन सामान्य की चिंता एवं उनके विकास एवं हित की योजनाएं बनाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के इंजन में अब तेल नहीं बचा है समाजवादी पार्टी अब दौड़ने वाली नहीं भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार है।

जो लोग मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर सरकारें बनाते रहे अब वह लोग घर बैठ चुके हैं। कहा कि बीजेपी सरकार समाज के सभी जरूरतमंद वर्गों के लिए आशा की प्रतीक है, हर जरूरतमंद की आँखों में ख़ुशी और जिंदगी में खुशहाली सुनिश्चित की है। जिस में मुसलमान की बराबर की हिस्सेदारी है।

यह लोग रहे मौजूद
सज्जादा नशीन सैयद मुस्तफा शाह मियां, वासिम ख़ान, उत्तर प्रदेश मुस्लिम पसमांदा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष फैसल मुमताज़, नसीम खान,डॉ. यामीन पाशा, इमरान पाशा, रानी ख़ान, राजू ख़ान, शाइस्ता बी, मुज़म्मिल हुसैन, शाहिद खान, फैसल ख़ान, रियाज़ खान आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार