बरेली: राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में सहायक अध्यापक पद्मजा सिंह का चयन 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली जनपद से एकमात्र शिक्षिका ब्लॉक बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शाह इमामुद्दीन की सहायक अध्यापिका पद्मजा सिंह का चयन हिंदी विषय की आदर्श पाठ योजना में हुआ है।

बरेली, अमृत विचार। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ (SCERT) द्वारा गत वर्ष पंचम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  जिसमें प्राथमिक एंवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की जनपद स्तर से चयनित पाठ योजनाओं का राज्य स्तर पर मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा कराया गया।

इसमें बरेली जनपद से एकमात्र शिक्षिका ब्लॉक बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शाह इमामुद्दीन की सहायक अध्यापिका पद्मजा सिंह का चयन हिंदी विषय की आदर्श पाठ योजना में हुआ है। वर्तमान में पद्मजा सिंह महिला शिक्षक संघ की जिला मीडिया प्रभारी और फिट इंडिया टीचर्स एसोसिएशन में स्टेट बैडमिंटन प्रभारी भी हैं।‌

पद्मजा सिंह की इस उपलब्धि पर बी एस विनय कुमार, खंड शिक्षाधिकारी अवनीश कुमार, महिला शिक्षक संघ व प्राथमिक  शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: अब टापू नहीं बनेगा गणेशनगर, मेयर ने संपवेल जनता को किया समर्पित

संबंधित समाचार