बरेली: अब टापू नहीं बनेगा गणेशनगर, मेयर ने संपवेल जनता को किया समर्पित
गणेशनगर में संपवेल का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करते मेयर डा. उमेश गौतम
हर साल बारिश में टापू बनने वाले गणेशनगर मोहल्ले के लोगों को अब परेशानी नहीं होगी। जलभराव समाप्त करने के लिए नगर निगम
बरेली, अमृत विचार। हर साल बारिश में टापू बनने वाले गणेशनगर मोहल्ले के लोगों को अब परेशानी नहीं होगी। जलभराव समाप्त करने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। यहां संपवेल लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर कर दिया गया है। मेयर डा. उमेश गौतम ने इस संपवेल का उद्घाटन कर क्षेत्रीय जनता को सौंपा।
ये भी पढ़ें- बरेली: वाहन से कुतुबखाना आने के सभी रास्ते बंद, गलियों में लगा जाम
बारिश के दिनों में चीनी मिल क्षेत्र का पूरा पानी गणेशनगर में एकत्र होकर इस क्षेत्र को टापू बना देता था। यहां रहने वाले लोगों को घर के बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। जब तक मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता तब तक यहां के लोग परेशान रहते थे। इस पानी को नाले में डलवाने के लिए निगम अफसरों को फोन करते थे। निचले स्थानों पर भरा पानी कभी कभी घरों में भी प्रवेश कर जाता था। इससे घर का सामान भी खराब हो जाता था।
वर्षों से परेशान जनता की इस दिक्कत को मेयर ने दूर कर दिया है। उन्होंने गणेशनगर में संपवेल का उद्घाटन किया। इससे इस बार होने वाली बारिश के बाद यहां के लोगों को जलभराव से दिक्कत नहीं होगी। यह संपवेल गणेशनगर का पानी खींचकर बाहर नाले में फेंक देगा। मेयर ने शुगर फैक्ट्री गेट पर सुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, पार्षद सुभाष वर्मा सहित क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, संघर्ष जारी रखने का ऐलान
