बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, संघर्ष जारी रखने का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पेंशन बहाली के लिए आयोजित मंडलीय सम्मेलन में मंच पर बैठे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी

अटेवा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंडलीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने

बरेली, अमृत विचार अटेवा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंडलीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में नवीन पेंशन योजना व निजीकरण का विरोध किया। पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई बताते हुए कहा कि यह संघर्ष देशभर में निरंतर जारी रहेगा। छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों की तरह ही प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: किला पुल की मरम्मत को मिले 488.89 लाख, चुनाव के बाद शुरू होगा काम

मंडलीय सम्मेलन में विभिन्न विभागों के कई संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने शिरकत कर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद की। बतौर मुख्य अतिथि विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों की सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई है। सरकारी ने पुरानी पेंशन समाप्त कर यह सामाजिक सुरक्षा छीन ली है व एक असुरक्षित नवीन पेंशन योजना थोप दी है। नवीन पेंशन योजना की धनराशि कहा जा रही है इसकी जानकारी न सरकार को है और न ही विभागीय अधिकारियों को।

इस योजना के चलते प्रदेश ही नहीं देश भर के कर्मचारियों का भविष्य खतरे में है। अटेवा का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के नाम से किया है। जिससे केंद्र सरकार व सभी राज्य सरकारों के अंतर्गत कर्मचारी संघों को जोड़ा गया है। राजस्थन, छत्तीसगढ़, झारखंड व पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा हो चुकी है। संगठन इसके लिए लगातार संघर्षरत है ऐसे में जल्द ही देशभर में पुरानी पेंशन योजना जरूर लागू होगी। एनईआर मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि सरकार रेलवे में रिक्त होने वाले पदों पर भर्ती नहीं कर रही है, बल्कि तेजी ने निजीकरण करती जा रही है।

प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र गंगवार, मंच संचालन मंडलीय संगठन मंत्री भूप सिंह व मंडल उपाध्यक्ष सुनील यादव ने किया। विजय कुमार बंधु ने कहा कि यह आंदोलन विरोध का नहीं बल्कि कर्मचारियों के हित के लिए उनकी मांगों के लिए हो रहा है। देश भर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग हो रही है। जब तक बहाली नही होगी यह आंदोलन होता रहेगा।

यह लोग रहे सम्मेलन में शामिल
मंडलीय सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष आशाराम यादव, चंद्रहास सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री डा. निर्भय सिंह, एनईआर मेंस रेलवे के संरक्षक सुभाष दुबे, प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश कन्नोजिया, प्रदेश संगठन मंत्री डा. संदीप वर्मा, मंडल अध्यक्ष डा. आशीष वर्मा, जिला संयोजक किशोर गंगवार, हेमपाल गंगवार, यूटा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राजकुमार यादव, चित्रसेन, सौरभ गुप्ता, राकेश कुमार, रजनीश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

 ये भी पढ़ें- बरेली: कलयुगी बेटे ने पिता की धारदार हथियार से काटी गर्दन, मौत, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार