बरेली: किला पुल की मरम्मत को मिले 488.89 लाख, चुनाव के बाद शुरू होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अधिशासी अभियंता बोले, टेंडर खुलने में एक माह और 15 दिन कार्यवाही पूरी होने में लगेंगे

किला पुल की मरम्मत का काम शुरू होने में डेढ़ माह का समय लगेगा। यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार

बरेली, अमृत विचार। किला पुल की मरम्मत का काम शुरू होने में डेढ़ माह का समय लगेगा। यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की सक्रियता से किला पुल की मरम्मत के लिए शासन ने 488.89 लाख रुपये मंजूर किए हैं। मंडलायुक्त ने पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ किला पुल का निरीक्षण किया था। उन्हें पुल में दरार देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कलयुगी बेटे ने पिता की धारदार हथियार से काटी गर्दन, मौत, जानें पूरा मामला

उन्होंने पुल की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था। जिसे मंजूर कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि पुल मरम्मत के लिए टेंडर कर दिया गया है। इसके खुलने और निविदाएं आने में एक माह का समय लगेगा।

इसके बाद कागजी कार्यवाही में 15 दिन का समय लगेगा। इस तरह डेढ़ माह का समय मरम्मत कार्य शुरू होने में लगेगा। उधर, निकाय चुनाव होने में भी इतना ही समय लगेगा। 5 दिसंबर को विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।

40 साल पुराने किला पुल में आई थी दरार, 18 दिन में मिली धनराशि
2 नवंबर को मंडलायुक्त के निरीक्षण के 18 दिन बाद किला पुल की मरम्मत के लिए शासन ने मरम्मत की धनराशि भेज दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त ने पुल का निरीक्षण किया था। किला पुल बरेली शहर का सबसे पुराना पुल है। किला क्रासिंग पर यह पुल 1982 में बना था। जर्जर फ्लाईओवर पर हादसे रोकने के लिए कमिश्नर ने बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही हाइटगेज भी लगा दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब तक डेंगू के मिले 330 मरीज, देहात क्षेत्र में सबसे अधिक प्रकोप

संबंधित समाचार