प्रक्रिया शुरू, लेकिन आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ रविवार को विस्तृत चर्चा हुई। मामला लिया गया है, लेकिन नार्को विश्लेषण परीक्षण किए जाने से पहले, कई तरह की जांच किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली। लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को विश्लेषण परीक्षण सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:-ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 नवंबर से जयपुर में, योग गुरु रामदेव करेंगे उद्धाटन 

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ रविवार को विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारी ने कहा कि मामला लिया गया है, लेकिन नार्को विश्लेषण परीक्षण किए जाने से पहले, कई तरह की जांच किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 नार्को टेस्ट से पहले की जांच उसके भावनात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए की जाएगी। यदि इनमें से कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो नार्को विश्लेषण परीक्षण नहीं होगा। पूनावाला की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है, ऐसे में दिल्ली पुलिस परीक्षण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में जुटी है।

रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को एनालिसिस टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) थर्ड डिग्री का उपयोग नहीं कर सकती है। 

ये भी पढ़ें:-गुजरात: हार्दिक पटेल के लिए पहले विधानसभा चुनाव में वीरमगाम सीट से जीत आसान नहीं!

संबंधित समाचार