सांसद की सुरक्षा में चल रही दो गाड़ियाँ आपस में भिड़ी, सभी सुरक्षित
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। पुलिस के अनुसार लखमा वह चुनाव प्रचार के लिए भानुप्रतापपुर जा रहे थे।
इसी दौरान उनका काफिला जैसे ही चारामा क्षेत्र के मचांदुर नाका क्षेत्र से होकर गुजरा, फालो गाड़ियां आपस में भिड़ गयी। इस हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने मशीनों, वाहनों और मोबाइल टावर में लगाई आग
