Shraddha Murder Case: पुलिस ने बरामद किया श्रद्धा के जबड़े का हिस्सा! दंत चिकित्सक से लेगी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है एवं यह पता लगाने के लिए यहां एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है एवं यह पता लगाने के लिए यहां एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है। दंत चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: उच्च न्यायालय में जांच सीबीआई को सौंपने के लिए याचिका दायर

उन्होंने कहा, पुलिस आज आई थी। उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने तलाशी के दौरान बरामद किया। मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने को कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) के लिए पीड़िता का इलाज किया था। बिना एक्स-रे के, इसकी पहचान मुश्किल है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थी। इसी के साथ दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक तालाब से पानी निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर के प्रेम में युवक बन गया मरीज, पर्चा कटाता और रोज लग जाता लाइन में, पुलिस ने ऐसे उतारा भूत

संबंधित समाचार