अयोध्या : भारतीय महिला हैंडबॉल टीम घोषित, कोरिया रवाना
ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय की मौजूदगी में हुई टीम की घोषणा
अमृत विचार, अयोध्या। साउथ कोरिया में 24 नवंबर से आयोजित होने वाली सीनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम की सोमवार को अयोध्या में घोषणा कर दी गयी। टीम की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ आनंदेश्वर पांडेय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समापन समारोह के दौरान की गयी।
इस अवसर पर डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रमुख प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त भारतीय महिला हैंडबॉल टीम एशियन चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास रचेगी। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष का जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
प्रशिक्षण शिविर के कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर से यहां भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का शिविर चल रहा था जिसमें विभिन्न राज्यों से 32 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण के उपरांत श्रेष्ठ खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन किया गया है जो कल नई दिल्ली से साउथ कोरिया के लिए प्रस्थान करेगी।
साउथ कोरिया को जाने वाली घोषित भारतीय हैंडबाल टीम
ज्योति शुक्ला, नीना शील, सुषमा, मेनिका (रेलवे), भावना, दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर, निधि सिंह, शालिनी ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), मनदीप कौर, मनिंदर कौर, बनीता शर्मा, राजवंत कौर (पंजाब), सदा राठौड़ (राजस्थान), तेजस्विनी सिंह (उत्तर प्रदेश), प्रियंका, आशा रानी, रिंपी (हरियाणा) प्रशिक्षकों में सचिन चौधरी (इंडियन रेलवे), एम कार्तिकेयन (साईं गुजरात), मनीषा चौधरी (साईं राजस्थान), संध्या जिया (इंडियन रेलवे) है।
