FIFA WC 2022: भारत ने जिसके कतरे 'नापाक मंसूबों के पर' वो भगोड़ा जाकिर नाइक पहुंचा कतर, बताया अपना मकसद
दोहा। विवादास्पद इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक कतर के निमंत्रण पर फीफा विश्व कप 2022 में पहुंचा है। जहां वो इस्लाम का प्रचार करने में जुट गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि जाकिर नाइक ने कतर में फुटबॉल विश्व कप के दौरान चार लोगों को इस्लाम कबूल कराया।
04 people taking Shahada at the hands of Dr. Zakir Naik in FIFA World Cup 2022 in Qatar.
— Muhammad Ather (@M_ather9) November 20, 2022
And Allah's Deen is the dominant and shall remain so! #FIFAWorldCup pic.twitter.com/2M6hgRcAUT
कतर वो पहला मुस्लिम देश है जिसने फीफा विश्वकप का आयोजन किया है। विश्लेषकों का कहना है कि क़तर फीफा वर्ल्ड कप का इस्तेमाल गैर-मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के 'मिशन दवाह' के लिए कर रहा है। जाकिर नाइक भी पूरी दुनिया में मिशन दवाह का जोर-शोर से प्रचार कर रहा है। ऐसे में कतर और जाकिर नाइक के एक साथ आने से विश्लेषक हैरान नहीं हैं।
मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वाशिंगटन स्थित एक प्रतिष्ठित संगठन कतर ने जाकिर नाइक को दवाह से संबंधित इस्लामिक धार्मिक लेक्चर के लिए आमंत्रित किया है। दवाह एक इस्लामिक प्रथा है जिसके तहत गैर-मुस्लिमों का धर्म परिवर्तित किया जाता है और इस्लाम अपनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
संगठन ने कहा कि फीफा विश्व कप के दौरान मिशन दवाह कतर का अघोषित लक्ष्य प्रतीत होता है। दरअसल, लाखों प्रशंसक फुटबॉल देखने पहुंच रहे हैं और कतर इसे धर्म परिवर्तन के अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। जाकिर नाइक भारत में गैर-मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में वांछित है।
भाजपा ने किया बहिष्कार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सैवियो रॉड्रिग्स ने केन्द्र सरकार, भारतीय फुटबॉल संघों, कतर के अप्रवासी भारतीयों और मध्य एशिया की यात्रा करने वाले लोगों से अरब देश द्वारा विवादास्पद इस्लामी उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक को आमंत्रित करने के बाद चल रहे फीफा विश्व कप का बहिष्कार करने की अपील की है। रॉड्रिग्स ने कहा, 'डॉ. जाकिर नाइक भारतीय कानून के तहत एक एक वांछित है। उस पर धन शोधन अपराधों में लिप्त रहने और भडकाऊ भाषण देकर नफरत फैलाने का आरोप है। असल में वह आतंकवादी से कमतर नहीं है। उसने खुले तौर पर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया है और भारत में इस्लामी कट्टरपंथ और नफरत फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें:- FIFA World Cup 2022 : भगोड़े जाकिर नाइक को कतर में बुलाया, भाजपा के प्रवक्ता ने कहा- भारत करे फीफा विश्व कप का बहिष्कार
