Gujarat Election: चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, 12 बागी नेताओं को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीजेपी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इन नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। जहां घोषित उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 12 नेताओं को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इन नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बीजेपी ने वडोदरा जिले में 3, महिसागर जिले में 2, पंचमहल, मेहसाणा, अरवल्ली और बनासकांठा जिले के कुल 12 नेताओं को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल, बुधवार से यात्रा मध्यप्रदेश में

खबरों के अनुसार बीजेपी ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनके नाम हैं- दिनु पटेल, मधु श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह उदय सिंह राउल, खतु पगी, एस।एम खांट, जे।पी पटेल, रमेश झाला, अमरीश झाला, धवलसिंह झाला, रामसिंह शंकर जी ठाकोर, मावजी देसाई और लेबजी ठाकोर।

दो दिन पहले भी सात नेताओं को किया था सस्पेंड
बीजेपी ने बीते रविवार (
20 नवंबर) को भी गुजरात में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सात नेताओं को निलंबित कर दिया था। इन नेताओं ने टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ये सभी सात उम्मीदवार टिकट मांग रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित किया गया है।

बता दें कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें- दो तोते की तलाश में दिन-रात एक कर रही पुलिस, जानें वजह

संबंधित समाचार