Stock Market: सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ Sensex, निफ्टी भी मजबूत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 762 अंक चढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर 62,272.68 पर बंद हुआ। वहीं, इस दौरान एनएसई का निफ्टी 216.85 अंक चढ़कर 18,484 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और आईटी कंपनी इन्फोसिस व एसचीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सर्वाधिक चढ़े।

यह भी पढ़ें- एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 2023 में मंदी की आशंका नहीं: मूडीज

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 145 अंक की तेजी लेकर 61,656.00 अंक पर खुला लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,600.42 अंक निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद कारोबार के अंतिम चरण में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत 62,412.33 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 61,510.58 अंक के मुकाबले 1.24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 62,272.68 अंक पर रहा। 

इसी तरह निफ्टी की शुरुआत भी मजबूत रही और यह 59 अंक चढ़कर 18,326.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,294.25 अंक के निचले जबकि 18,529.70 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,267.25 अंक की तुलना में 1.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,484.10 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की 26 कंपनियों में लिवाली हुई जबकि शेष में बिकवाली हुई।

मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस 2.93, एचसीएल टेक 2.59, पावरग्रिड 2.56, विप्रो 2.43, टेक महिंद्रा 2.39, टीसीएस 2.06, एचडीएफसी 1.99, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.69, एचडीएफसी बैंक 1.68, सन फार्मा 1.58, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.53, नेस्ले इंडिया 1.49, एलटी 1.47, आईसीआईसीआई बैंक 1.12 और रिलायंस 1.02 प्रतिशत शामिल रही। 

इसी तरह एनटीपीसी 0.80, अल्ट्रासिमको 0.63, भारती एयरटेल 0.58, एक्सिस बैंक 0.47, एशियन पेंट 0.43, टाइटन 0.30, एसबीआई 0.26, डॉ. रेड्डी 0.18, मारुति 0.18, इंडसइंड बैंक 0.13 और आईटीसी के शेयर भी 0.10 प्रतिशत की तेजी पर रहे। वहीं, टाटा स्टील 0.14, बजाज फिनसर्व 0.11, बजाज फाइनेंस 0.10 और कोटक बैंक ने 0.09 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

यह भी पढ़ें- वोल्वो कार इंडिया चुनिंदा मॉडलों की कीमतें 1.8 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

संबंधित समाचार