बरेली: निकाय चुनाव को लेकर RO और ARO की नियुक्ति के लिए प्रशासनिक अमला डटा

बरेली: निकाय चुनाव को लेकर RO और ARO की नियुक्ति के लिए प्रशासनिक अमला डटा

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव की अभी तिथी की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अधिकारी समय रहते अपना काम पूरा कर लेना चाहते है। जिससे अंतिम क्षण में चुनाव कराने को लेकर किसी प्रकार का व्यवधान न हो। अभी अधिसूचना जारी न होने से चुनाव सिब्बल पर संसय बना हुआ है। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों को सिब्बल की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक्शन मोड में कमिश्नर, जनऔषधी केंद्र पर बिक रही थी प्राइवेट दवाईयां, किया सीज

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर उम्मीवार अभी से मैदान में डट गए हैं। लोगों की बैठक व चौपालों में चुनाव को लेकर रणनीति बनना शुरू हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन भी युद्व स्तरीय तैयारियों में जुटा हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि आयोग की तरफ यसे अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन बीते डाटा के आधार पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इस समय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में आरओ और एआरओ की नियुक्ति की प्रकिया चल रही।

एक महापौर के उम्मीदवार के लिए एक आरओ व तीन एआरओ की तैनाती की जाएगी। पार्षद उम्मीदवार के लिए एक आरओ व दो एआरओ को तैनात किया जाएगा। चुनाव आयोग से जैसे-जैसे गाइड लाइन मिलती रहेगी।उनके अनुसार काम किया जाएगा। निकाय चुनाव को चुनाव आयोग निष्पक्ष कराएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने के मामले में परिजन पहुंचे SSP कार्यालय, FIR में छात्रों को बताया निर्दोष

ताजा समाचार

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस पर ट्रैफिक डायवर्जन, यातायात का सुचारू संचालन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग चयनित
बरेली सेंट्रल जेल लाया गया बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर से कड़ी सुरक्षा में लेकर पहुंची पुलिस
Bareilly News: आईएमए की ओर से दो दिवसीय टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
बरेली: IRCTC के 150 संदिग्ध खातों पर आरपीएफ की नजर...जंक्शन, आंवला, सिटी स्टेशन और इज्जतनगर में हो रही चेकिंग
लखनऊ: कहासुनी के बाद युवक की पिटाई कर छीन चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत