बरेली: एक्शन मोड में कमिश्नर, जनऔषधि केंद्र पर बिक रही थी प्राइवेट दवाइयां, किया सीज

बरेली: एक्शन मोड में कमिश्नर, जनऔषधि केंद्र पर बिक रही थी प्राइवेट दवाइयां, किया सीज

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार लगातार एक्शन मोड में काम कर रहीं है। गुरूवार को उन्होंने धान खरीद में मौके पर पहुंच कर घोटाला पकड़ा था और आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही कराई थी। जिसके बाद वह आज यानि गुरुवार को अचानक बरेली के सुपर स्पेशलिटी 300 बेड अस्पताल में छापा मारा और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने के मामले में परिजन पहुंचे SSP कार्यालय, FIR में छात्रों को बताया निर्दोष

उसके बाद वह जन औषधी केंद्र पर पहुंची। यहां भारी मात्रा में प्राइवेट दवाईयां मिलने पर कमिश्नर ने अफसरों की जमकर फटकार लगाई। मौके पर ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को भी तलब करते हुए दवाईयों को सीज करा दिया। दवाओं की जांच कराने के साथ ही जन औषधी केंद्र चालक के खिलाफ ड्रग्स विभाग के इस्पेक्टर विवेक कुमार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कमिश्नर ने 300 बेड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, सीएमओ और कई डॉक्टर रहे मौजूद