PSLV-C54/EOS-06 Mission: ईओएस-06 और 8 नैनो उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 का प्रक्षेपण

PSLV-C54/EOS-06 Mission: ईओएस-06 और 8 नैनो उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 का प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारत का ताकतवर प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी54 , शार रेंज से शनिवार को 11:56 बजे अपने साथ 1,117 किलोग्राम वजनी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-06) और आठ नैनो उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में रवाना हो गया। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि पीएसएलवी-सी54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी लक्षित कक्षा में स्थापित किया।

 

पीएसएलवी का यह एक्सएल संस्करण 44 मीटर लम्बा है और उसने 24 घंटे की सुचारू उलटी गिनती के बाद , प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से अपनी 56वीं उड़ान भरी,इससे आसमान में नारंगी धुआं भर गया और इसकी गर्जना ने पृथ्वी को हिला दिया। 

ये भी पढ़ें : चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा नासा का ओरियन कैप्सूल, बनाएगा नया रिकॉर्ड