लिख कर देता हूं Gujarat में  बनेगी AAP की सरकार, पुरानी पेंशन करेंगे लागू: केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने रविवार को प्रचार के दौरान एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।

ये भी पढ़ें - Gujarat election: कुल 1,621 उम्मीदवारों में से केवल 139 महिलाएं 

उन्होंने कहा कि पहली बार 27 साल में बीजेपी बौखलाई हुई है और यहां डरे हुए हैं। वोटर बताने में डरता है कि वह किसे वोट देगा। इसबार बीजेपी के वोटर्स आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले हैं और मैं लिख के भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।

केजरीवाल ने पुरानी पेंशन लागू करने का वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक ओल्ड पेंशन स्कीम जारी कर दिया जाएगा। जिसमें बहुत सारे कर्मचारी हैं, ड्राइवर, कंडक्टर, होमगार्ड और वर्कर हैं। हम सारे कर्मचारी की समस्याएं दूर करेंगे।

ये भी पढ़ें - हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी

संबंधित समाचार