अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.77 पर आया, शेयर बाजारों में भी मजबूती 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुस्ती रही, लेकिन बाद में विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते बाजार में सुधार हुआ।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 81.77 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों की आवक से रुपये की गिरावट सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 81.81 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे टूटकर 81.77 पर आ गया। 

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले एक पैसे की कमजोरी के साथ 81.71 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत बढ़कर 106.39 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.58 फीसदी गिरकर 81.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 369.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

शेयर बाजारों में भी मजबूती 
प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुस्ती रही, लेकिन बाद में विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते बाजार में सुधार हुआ। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 15.81 अंक की मामूली तेजी के साथ 62,309.45 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी पांच अंक बढ़कर 18,517.75 पर पहुंच गया। 

बाद में दोनों सूचकांकों में तेजी हुई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 103.38 अंक बढ़कर 62,404.71 पर और निफ्टी 24.85 अंक चढ़कर 18,537.60 पर था। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई। 

सेंसेक्स शुक्रवार को 20.96 अंक या 0.03 प्रतिशत चढ़कर 62,293.64 पर, और निफ्टी 28.65 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,512.75 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 2.58 प्रतिशत गिरकर 81.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 369.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़ें : नोबेल विेजेता डगलस डॉयमंड ने कहा- अमेरिका के दरों में वृद्धि की रफ्तार घटाने पर स्थिर होगा रुपया

संबंधित समाचार