अयोध्या: पांच विद्यालयों में जीबीटी शुरू करेगा स्मार्ट क्लास

अयोध्या: पांच विद्यालयों में जीबीटी शुरू करेगा स्मार्ट क्लास

अमृत विचार, अयोध्या। सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था गिव बैक टू कम्यूनिटी ट्रस्ट (जीबीटीसी) द्वारा मंगलवार को जिले के पांच प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जाएगा। एक होटल में कल आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापिका किरन दीप संधू मलेशिया व सह संस्थापक देवेश मोहन नोएडा  के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

ट्रस्ट द्वारा जिले के पूरा बाजार ब्लाक के 5 प्राथमिक विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय आशापुर, प्राथमिक विद्यालय भीखापुर, प्राथमिक विद्यालय बैसिंह, प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद और प्राथमिक विद्यालय शाहनवाज़पुर में स्मार्ट क्लास के लिए गोद लिया गया है। 

आयोजकों की ओर से बताया गया कि स्मार्ट क्लास का भौतिक अवलोकन इन विद्यालयों में सुबह 9 बजे ट्रस्ट संस्थापिका के द्वारा किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक स्मार्ट क्लास शुभारंभ कार्यक्रम होटल क्रेनैस्को में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि रोली सिंह, विशिष्ट अतिथि महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनन्द, जिलाधिकारी नितीश कुमार होगें।

स्मार्ट क्लास शुभारंभ कार्यक्रम के बाद ट्रस्ट के सह संस्थापक देवेश मोहन सह की पुस्तक हाऊ टू बिल्ड योर सेल्स मसल्स का अनावरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। ट्रस्ट की संस्थापिका किरन दीप संधू दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के प्रमुखों से औपचारिक भेट करेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने सिख संत गुरु तेग बहादुर और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि