अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं सूर्य कुमार, विराट कोहली को लेकर किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

सूर्य कुमार ने ये  खुलासा किया कि वह चाहते हैं जब कभी उन पर फिल्म बनें तो यह भूमिका अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभाएं। अनुभवी मराठी अभिनेता श्रेयस प्रवीण तांबे (2022) और (2005) में क्रिकेटर की भूमिकाएं निभा चुके हैं। 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार इन दिनों अपने फुल फार्म में हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से सूर्य कुमार की अब तक काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा। वह टी- 20 में मैच में अब तक दो शतक जड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सूर्य कुमार के फैन फालोविंग खूब बढ़ गई है। इसकी वजह उनका प्रदर्शन। वह लिमटेड ओवर में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस बीच उन्होंने खुद को लेकर व अपने क्रिकेट साथियों को भी लेकर कई खुलासे किया है। 

ये भी पढ़ें:-राधिका मदान की फिल्म 'कच्चे लिंबू्' BIFF और KIFF में हुई सेलेक्ट

खुद के बायोपिक में इस अभिनेता से रोल निभाते देखना चाहते हैं सूर्य कुमार
हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट का समापन हुआ है। वहीं भारत की ओर से सूर्य कुमार का शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने 6 पारियों में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन जड़े थे। वहीं सूर्य कुमार ने ये  खुलासा किया कि वह चाहते हैं जब कभी उन पर फिल्म बनें तो यह भूमिका अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभाएं। अनुभवी मराठी अभिनेता श्रेयस प्रवीण तांबे (2022) और (2005) में क्रिकेटर की भूमिकाएं निभा चुके हैं। 

सूर्य कुमार ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली का हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन था। कोहली ने 6 पारियों में 4 अर्धशतक की बदौलत 296 रन बनाए। साथ ही वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं सूर्य कुमार ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है।

सूर्य कुमार ने यह बात ESPN क्रिकइंफो में बताया। उन्होंने ये भी कहा कि क्रिच पर हम दोनों काफी शानदार समय  बिताते हैं। आगे बताते हैं कि जब विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो खूब भागना पड़ता है। वो सुपर फिट हैं।

ये भी पढ़ें:-FIFA WC 2022 : कतर विश्व कप की तैयारी में कितने मजदूरों की जान गई? सामने आए आकड़ें  

संबंधित समाचार