बरेली: रामनगर-काशीपुर-कटघर रेलखंड पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, होगी डीजल की बचत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया स्पीड ट्रायल

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामनगर-काशीपुर- कटघर (मुरादाबाद) रेल खंड में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का शीघ्र संचालन शुरू हो जाएगा। इससे डीजल की बचत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव के साथ मंगलवार को रेल खंड का विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया। मार्ग में पड़ने वाले उपकेंद्रों का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस दौरान गेटमैन व रेल पथ पर कार्य करने वाले ट्रैक मेंटेनरों का संरक्षा ज्ञान परखा।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने की बैठक, इन रणनीति पर हुई चर्चा

निरीक्षण स्पेशल ट्रेन कटघर (मुरादाबाद) से शाम 6.27 बजे चलकर लगभग 72 किमी की दूरी 63 मिनट में तय कर रामनगर पहुंची। निरीक्षण गाड़ी को 100 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। इज्जतनगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब इस सेक्शन में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चल सकेंगी। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी निदेशक/विद्युत सुभाष चन्द्रा, महाप्रबंधक (इरकाॅन) संजीव कुमार, इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार, मनीष गंगवार,विजय कुमार यादव, विनीत कुमार, आशीष सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव समेत इरकाॅन एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: परीक्षा छूटने पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, दी आंदोलन की धमकी

संबंधित समाचार