आज शाम आएंगे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े आज शाम जारी किए जाएंगे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़े:-NDTV के अधिग्रहण के करीब Adani Group, को-फाउंडर्स प्रणय रॉय व राधिका रॉय ने कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा

रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही थी। इससे पहले इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक के लेख में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

ये भी पढ़े:-Toyota Kirloskar Motor के Vice Chairperson विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन 

संबंधित समाचार