FIFA World Cup 2022 : फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने Antoine Griezmann के गोल को ऑफसाइड करने पर फीफा से की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ग्रुप डी मुकाबले में ट्यूनीशिया से 1-0 से हार मिली

अल रेयान  (कतर)। फीफा विश्व कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ग्रुप डी मुकाबले में ट्यूनीशिया से 1-0 से हार मिली। फ्रांस फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोनी ग्रीज़मैन (Antoine Griezmann) के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की। एंटोनी ग्रीज़मैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में 'स्टापेज टाइम' के आठवें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया। लेकिन रैफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया। 

एफएफफए ने गुरुवार रात को बयान जारी कर कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिए इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया। रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई जिसके बाद उन्होंने 'वीएआर' से संपर्क किया और एंटोनी ग्रीज़मैन के गोल को खारिज कर दिया। जब एंटोनी ग्रीज़मैन को क्रास मिला तो वह ‘ऑफसाइड’ स्थान पर थे लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने 'ऑनसाइड' से गोल किया। 

एफएफएफ ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिये 24 घंटे थे। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई। फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वार्टरफाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी। गत चैम्पियन फ्रांस ग्रुप डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम 16 में पोलैंड से होगा। 

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराकर राउंड 16 में किया प्रवेश 

संबंधित समाचार