ओडिशा में खड़े ट्रक से कार की टक्कर, चार की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

हादसे का शिकार हुए लोग पुरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसमें कार में सवार दो महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना दिन के समय बड़ापोखरी इलाके में हुई ।

ये भी पढ़ें:-Delhi HC ने न्यायिक अधिकारी के आपत्तिजनक वीडियो के प्रसारण पर लगाई रोक

हादसे का शिकार हुए लोग पुरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 25-35 साल के बीच थी। 

ये भी पढ़ें:-Telangana : दो ट्रांसजेंडर डॉक्टर्स को पहली बार मिली Govt Job, रचा इतिहास

संबंधित समाचार