
महोबा : ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
युवकों की पहचान हमीरपुर जिले के बिलगांव निवासी कुलदीप अहिरवार (23) और टीकमगढ़ जिले के अनुराग (30) के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि इस सड़क हादसे में एक युवक पवन वर्मा (25) गंभीर रूप से घायल है, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:-सीएम योगी ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
कबरई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कबरई कस्बे के बांदा तिराहे के पास ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की पहचान हमीरपुर जिले के बिलगांव निवासी कुलदीप अहिरवार (23) और टीकमगढ़ जिले के अनुराग (30) के रूप में हुई।
एसएचओ ने बताया कि इस सड़क हादसे में एक युवक पवन वर्मा (25) गंभीर रूप से घायल है, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है स्वच्छता, मंत्री एके शर्मा ने की सफाई अभियान की शुरुआत
Comment List