किम जोंग उन ने बुलाई समीक्षा बैठक, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों पर होगी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस साल के अंत तक एक बड़ा राजनीतिक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें उनके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के विस्तार को लेकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों पर चर्चा करने की संभावना है।

 उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि किम ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्यूरो की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सदस्यों ने 2022 में राज्य की नीतियों के कार्यान्वयन की समीक्षा की। बुधवार को हुई इस बैठक में दिसंबर के अंत तक पार्टी की केंद्रीय समिति की एक पूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

 हाल के वर्षों में, किम ने राज्य संबंधी मामलों की समीक्षा करने और आर्थिक एवं विदेश नीति और हथियारों के विकास में अपने महत्वपूर्ण लक्ष्यों का खुलासा करने के लिए राजनीतिक सम्मेलनों का इस्तेमाल किया है। इन सम्मेलनों का आयोजन दिसंबर के अंत में या जनवरी की शुरुआत में किया जाता है। 

संभव है कि ये बैठकें उन समारोहों की जगह ले रही हैं, जिन्हें नए साल के पहले दिन आयोजित किया जाता रहा है और किम उन्हें संबोधित करते रहे हैं। किम ऐसे संबोधनों में अपनी प्रमुख घोषणाएं करते हैं। हालांकि, 2020 से किम इस समारोह को संबोधित नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- spain: यूक्रेन के दूतावास में धमाका, दो लैटर बम बरामद 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे