Allahabad HC: कमर में Paytm QR Code चिपका कर कर्मचारी लेता था वकीलों से बख्शीश, सस्पेंड
निलंबित कर्मचारी राजेंद्र कुमार को बिना अनुमति के प्रयागराज ना छोड़ने का आदेश भी दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान कर्मचारी राजेंद्र कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के नजारत विभाग से अटैच कर दिया गया है।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक कर्मचारी का फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड लगाए दिख रहा है। यानी पैसे लेने का नया पैंतरा। कर्मचारी का ऑन लाइन मनी लेने का यह तरकीब लोगों को ध्यान अपने ओर खींचने में सफल रहा। हालांकि ये अलग बात है कि कर्मचारी का यह तरीका उसी पर भारी पड़ गया। किसी ने फोटो भी खींच ली और वायरल हो गया। इस फोटो में एक वकील स्कैन कर बख्शीश देते भी दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद मामला सामने आने के पर चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने इसे गंभीरता से लिया है। कर्मचारी अर्दली को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें:-Gujarat Election 2022 : उत्तर गुजरात में फिर से अच्छा प्रदर्शन करने पर Congress की नजर
नजारत विभाग से अटैच किया गया कर्मचारी
हाईकोर्ट के इस कर्मचारी के निलंबन आदेश में कहा गया है कि बंडल लिफ्टर राजेंद्र कुमार-1 को परिसर में पेटीएम वॉलेट उपयोग करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। यही नहीं निलंबित कर्मचारी राजेंद्र कुमार को बिना अनुमति के प्रयागराज ना छोड़ने का आदेश भी दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान कर्मचारी राजेंद्र कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के नजारत विभाग से अटैच कर दिया गया है।
कोई नई बात नहीं है बख्शीश
कर्मचारी के बख्शीश लेने की ये पहलीबार फोटो 29 नवंबर को सामने आई थी। किसी ने यह फोटो खींच लिया जिसके बाद से फोटो खूब वायरल हो रही है। बता दें हाईकोर्ट में बख्शीश लेने के इस नए तरीके ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि दूसरी बात ये भी है कि हाईकोर्ट में यह परंपरा पुरानी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बख्शीश कोई नई बात नहीं है।
एडवोकेट के फेवर में फैसला आने पर बख्शीश
सूत्रों की मानें तो जब भी किसी एडवोकेट के फेवर में फैसला आता है, तो जमादार बख्शीश मांगते हैं। एडवोकेट्स अपने शौक से कुछ रुपए बतौर बख्शीश जमादार को दे देते हैं। बंडल लिफ्टर राजेंद्र कुमार-1 को इसे संस्थागत रूप देना महंगा पड़ गया। जैसे ही उन्होंने कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड लगाया। वैसे ही लोगों का ध्यान उस तरफ गया और किसी ने फोटो खींच ली।
चेंज की दिक्कत बनी मुसीबत तो लगाया पेटीएम वॉलेट
सूत्रों की मानें तो वकीलों को बख्शीश देने में कई बार चेंज की दिक्कत आती थी, इसीलिए राजेंद्र कुमार ने पेटीएम का क्यूआर कोड ही कमर में लगा लिया, ताकि कोई वकील चेंज न होने का बहाना न बना सके।
ये भी पढ़ें:-Gujarat Election 2022 : उत्तर गुजरात में फिर से अच्छा प्रदर्शन करने पर Congress की नजर
