अयोध्या  : 75 घंटे 60 वार्ड सफाई अभियान, दूसरे दिन 57 स्थानों हुई सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। 75 घंटे सफाई अभियान के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को भी 57 स्थानों पर सफाई करवाई गई।  गारबेज वल्नेवर प्वाइन्ट को पूर्णतया विलोपित किये जाने के लिए विशेष अभियान के तहत वार्ड जयप्रकाश नारायण में 1 जीवीपी, फतेहगंज 3, अश्वनीपुरम 1, दालमण्डी 1, कन्धारी बाजार 1, सुभाषचन्द्र बोस 4, नियावां 1, अशफाक उल्ला खां 1, सिविल लाइन 1, सलारपुर 2 स्थानों पर सफाई हुई।

वहीं  अयोध्या जोन में हनुमानकुण्ड 4 जीवीपी, रायगंज 3, विद्याकुण्ड 4, रामकोट 1, सीताकुण्ड 2, मीरापुर 1, बृहस्पतिकुण्ड 3, परमहंस राममंगलदास नगर 4, मणिरामदास छावनी 3, देवकाली 2, ऋणमोचन घाट 6, रामचन्दर परमहंस 5 व विभीषण कुण्ड 3 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ल, उप नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बृजेन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद शुक्ल तथा डोर टू डोर प्रभारी राजेश वर्मा मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : भूमि विवाद में महिलाएं आपस में भिड़ी, सात घायल

संबंधित समाचार