Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा...दो दिन तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली दौरे पर रहेंगे। वह मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। लिहाजा सीएम जिले में मौजूदगी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि बुधवार को सुबह 7 बजे से गुरुवार को कार्यक्रम समाप्ति तक परसाखेड़ा रोड नंबर-1, बिलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर तिराहा, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़, से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं कर पाएगा। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बसें जिनको बदायूं की तरफ जाना है, झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से बिल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से देवचरा से भमोरा होते हुए जा सकेंगे। नैनीताल पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस जिनको लखनऊ जाना है वह बड़े बाईपास से झुमका, बिल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेंगे। लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है भमौरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे, जिनको दिल्ली जाना है वह बड़े बाईपास से दिल्ली जाएंगे। बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका, बिल्वा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए सैटेलाइट बस स्टैंड तक आ व जा सकेंगे। पुराना रोडवेज बस स्टैंड से सभी रोडवेज बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
