FIFA World Cup 2022 : कैमरून ने ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कैमरून विश्व कप के इतिहास में ब्राजील को हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया

लुसैल (कतर)। विंसेंट अबूबकर के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में किए गए गोल की बदौलत कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से पराजित करके उसे पिछले 24 वर्षों में विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहली हार का स्वाद चखाया। लेकिन, इसके बावजूद पांच बार का चैंपियन ग्रुप जी में ब्राजील शीर्ष पर रहकर नॉकआउट चरण में पहुंचा। कैमरून विश्व कप के इतिहास में ब्राजील को हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया। हालांकि इस जीत के बावजूद कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई। 

अबूबकर ने ब्राज़ील के गोलकीपर एडरसन हो छकाकर हैडर से गोल किया और इसके बाद जश्न में अपनी शर्ट उतार दी। कैमरून के कप्तान ने कॉर्नर फ्लैग के पास में अपनी शर्ट फेंकी जिसके बाद रेफरी ने उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया। यह उनका दूसरा पीला कार्ड था जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। कैमरून ने इससे पहले विश्वकप में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं की थी।  ब्राजील इस मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरा था। उसने 1998 फ्रांस में नार्वे के हाथों 2-1 से हार के बाद ग्रुप चरण में लगातार 17 मैच जीते थे। यह उसकी विश्वकप में ग्रुप चरण के पिछले 29 मैचों में पहली हार है।

ब्राजील ने ग्रुप चरण के अपने पहले दो मैचों में सर्बिया और स्विट्जरलैंड को हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर दी थी। वह अंतिम 16 में दक्षिण कोरिया का सामना करेगा। यह लगातार 11वां अवसर है जबकि ब्राजील विश्वकप में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा। ब्राजील और स्विट्जरलैंड दोनों के समान छह अंक रहे लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण चोटी पर रही। स्विस टीम अंतिम 16 में पुर्तगाल का सामना करेगी। कैमरून ने चार अंक और सर्बिया ने एक अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया। 

ब्राजील के कोच टिटे ने अपने नियमित खिलाड़ियों को विश्राम दिया और सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में 10 बदलाव किए। ब्राज़ील की टीम इस मैच में भी चोटिल नेमार के बिना उतरी थी। दोनों टीम ने गोल करने के कुछ मौके बनाए लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में जेरोम नगोम मबेकेली के दाएं छोर से दिए गए क्रॉस पर अबूबकर ने हैडर से विजयी गोल दागा। एंटनी, पेड्रो और गेब्रियल मार्टिनेली के पास ब्राजील की तरफ से गोल करने के बेहतरीन मौके थे लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वे अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए।

स्विट्जरलैंड भी अगले दौर में 
स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप जी के इस मैच में रेमो फ्रेयुलर (48वें मिनट) ने मध्यांतर के तुरंत बाद विजई गोल दागा। इस जीत से स्विट्जरलैंड ग्रुप में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रहा। वह अंतिम 16 में मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में पुर्तगाल का सामना करेगा। जेरदान शाकिरी ने 20वें मिनट में स्विट्जरलैंड के लिए पहला गोल दागकर उसे बढ़त दिलाई लेकिन सर्बिया ने अलेक्जेंडर मित्रोविच (26वें मिनट) और दुसान व्लाहोविच (35वें मिनट) के गोल की मदद से शानदार वापसी की। ब्रेल एम्बोलो (44वें मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके स्विट्जरलैंड को बराबरी दिलाई।

स्विट्जरलैंड इससे पहले ब्राजील से हार गया था, जबकि उसने कैमरून को हराया था। ऐसे में सर्बिया के खिलाफ जीत से उसका अंतिम 16 में स्थान पक्का था। उसके और ब्राजील के समान छह अंक रहे लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर रही। स्विट्जरलैंड की टीम ब्राजील में खेले गए 2014 के विश्वकप और इसके चार साल बाद रूस में भी अंतिम 16 में पहुंची थी। उसे हालांकि इन दोनों विश्वकप में क्रमशः अर्जेंटीना और स्वीडन से 1-0 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। स्विस टीम अगर पुर्तगाल को हराने में सफल रहती है तो यह 1954 के बाद पहला अवसर होगा जबकि वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। स्विट्जरलैंड ने 1954 में विश्व कप की मेजबानी की थी। 

ये भी पढ़ें :  Vijay Hazare Trophy 2022 : सौराष्ट्र दूसरी बार बना चैंपियन, खिताबी मुकाबले में मजबूत महाराष्ट्र को हराया

संबंधित समाचार