चित्रकूट: बोलेरो और बस की टक्कर में एसडीओपी के गनर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट। जिले के रैपुरा थानांतर्गत बांधी मोड़ के पास शनिवार सुबह बोलेरो और बस की टक्कर में एक मप्र अंतर्गत चित्रकूट के एसडीओपी के गनर की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए। घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन के गनर पुष्पेंद्र कुमार बोलेरो से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। बांधी मोड़ पर भखरवार गांव के पास सामने से आ रहे बारातियों के वाहन से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इससे पुष्पेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: चौथे दिन भी जारी है बिजली कर्मियों की हड़ताल, सामान्य कामकाज प्रभावित

संबंधित समाचार