फतेहपुर : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, फतेहपुर। जिले में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। नेशनल हाईवे-2 के चौड़ीकरण का काम चल रहा था, एआरटीओ दफ्तर के करीब सात मकानों को नेटिस देने के बाद भी उन्होंने अपने माकान को तोड़ा नहीं था, ऐसे मकानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

नेशनल हाईवे को कर्मचारी और एसडीएम की मौजूदगी में अवैध मकानों को कब्जा मुक्त कराया गया है, प्रशासन की कार्रवाई से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया है।

कई दिनों पहले प्रशासन की एक टीम ने अवैध कब्जे को लेकर नोटिस भी दिया था, लेकिन जब तय समय पर मकान ना तोड़ने पर टीम बुल्डोजर लेकर जैसे ही मौके पर पहुंची है, लोग अपना सामान हटाने में जुट गए, एसडीएम के साथ पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे को एक पल में ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : रामराज्य दिग्विजय यात्रा का समापन