सेना भर्ती : आज अंतिम दिन दौड़ लगाएंगे सभी 13 जिलों के अभ्यर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

19वें दिन जनरल ड्यूटी पद के लिए कुल 3418 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई

सुल्तानपुर के 5974 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था

अमृत विचार, अयोध्या। अग्निवीर भर्ती योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तत्वावधान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के हेलिपैड ग्राउंड पर चल रही 21 दिवसीय भर्ती में दौड़ व शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया सोमवार को संपूर्ण हो जाएगी। भर्ती के 19वें दिन जनरल ड्यूटी पद के लिए कुल 3418 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई।

रविवार को जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों में से सुल्तानपुर जनपद के 5974 को बुलाया गया था, इनमें से 57.21 फीसदी अभ्यर्थी डोगरा सेंटर पहुंचे। हेलीपैड ग्राउंड पहुंच अपने कागजात की जांच कराई। इसके बाद दौड़ में शामिल हुए तथा सफल होकर शारीरिक परीक्षण में भाग लिया।

16 नवंबर से शुरू सेना भर्ती में रविवार को भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल अभ्यर्थियों में से सुल्तानपुर जनपद के 5974 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। इनमें से 3418 अभ्यर्थी ग्राउंड पहुंचे और कागजात की जांच कराने के बाद दौड़ लगाई तथा फिर शारीरिक परीक्षण चिनअप, लांग व हाई जम्प आदि में शामिल हुए।  दौड़ और शारीरिक परीक्षण के लिए सोमवार को अंतिम दिन निर्धारित है। इसमें सभी 13 जनपदों के ऐसे अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा, जो कागजात व अन्य कमियों के चलते बुलावे के बावजूद प्रतिभाग नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : डीएम बोले, किसी भी दशा में 18 वर्ष के मतदाता छूटने न पाए

संबंधित समाचार