जौनपुर : डीएम बोले,  किसी भी दशा में 18 वर्ष के मतदाता छूटने न पाए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 अमृत विचार, जौनपुर । विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा टी०डी० इंटर एवं डिग्री कॉलेज में बनाए गए। बूथ संख्या 403 से 408 तक का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर लोगों को गरुड़ एप के द्वारा आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में 18 वर्ष के मतदाता छूटने न पाए और जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाए

 जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि स्वैच्छिक रूप से गरुड़ ऐप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर कर सकते हैं।   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार सहित बीएलओ उपस्थित रहे।

रालोद की मासिक बैठक संपन्न

राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक तारापुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डा० सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां डा. सिंह ने बताया कि चल रहे सदस्यता अभियान को हर हाल में 23 दिसंबर तक पूरा करना है।

साथ ही आगामी नगर पालिका परिषद/पंचायत चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण लिस्ट जारी हो गई है। अब वार्ड में चुनाव लड़ने वाले अपने वायोडाटा एवं वार्ड नंबर के साथ प्रार्थना पत्र जिला प्रभारी डा० एसए रिजवी के पास जमा करें। बैठक में सुनील सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, विनय यादव, बांके लाल शुक्ल, प्रदीप तिवारी, उपेन्द्र श्रीवास्तव, तारिक अली खान, नागेन्द्र यादव, सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : भारत जोड़ो यात्रा का नगर निगम क्षेत्र की सीमा पर होगा स्वागत