अयोध्या : भारत जोड़ो यात्रा का नगर निगम क्षेत्र की सीमा पर होगा स्वागत
अमृत विचार, अयोध्या। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पूर्वांचल में निकाली गई यात्रा 14 दिसंबर की रात सुल्तानपुर के रास्ते जिले के बीकापुर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा का 15 दिसंबर की सुबह नगर निगम क्षेत्र की सीमा पर स्वागत किया जाएगा। तैयारी को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर बैठक हुई।
बताया गया कि पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पूर्वांचल के तमाम जिलों का भ्रमण करते हुए जनपद पहुंचेगी और बीकापुर में रात्रि प्रवास के बाद 15 दिसंबर की सुबह 8 बजे नगर पंचायत कार्यालय से जिला मुख्यालय के लिए रवाना होगी।
महानगर कार्यकर्ताओं की ओर से यात्रा का नगर निगम की सीमा प्रयागराज हाइवे पर स्वागत होगा। प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक में जगह-जगह तोरणद्वार बनाने और जगह-जगह स्वागत का खाका खींचा गया है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता और महानगर अध्यक्ष वेद कुमार सिंह कमल के संचालन में संपन्न बैठक में राजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र पांडेय, रामअवध पासी, रामदास वर्मा, रामनरेश मौर्या, उमेश उपाध्याय, जाफर बशीर घोषी, गणेश यादव, अरुण साहू समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मैनपुरी उपचुनाव : शिवपाल बोले, हमारे घरों की ड्रोन से हो रही निगरानी
